पांच दिनों में एसआईटी ने सुलझाया लूट का मामला
भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस उपायुक्त जोन 02 के निर्देश पर गठित एसआईटी ने महज पांच दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद कर लिया।
कैसे हुई थी लूट?
15 जनवरी 2025 को फरियादी कैलाश तनवानी की पत्नी संगीता तनवानी अपनी बहन के साथ न्यू मार्केट से लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें सोने-हीरे के आभूषण, सोने-चांदी के सिक्के और नगदी रखे थे।
तकनीकी जांच और एसआईटी की मेहनत से आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों की तलाश के लिए 9 फरवरी को एसआईटी गठित की गई। मुख्य आरोपी दिनेश नरवरिया को पकड़ने के लिए अयोध्या (यूपी) में दबिश दी गई, लेकिन वह वहां से भाग निकला। बाद में उसे ललितपुर (यूपी) के ग्राम जखौरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके साथी संदीप दांगी का नाम भी सामने आया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
8.5 लाख का लूटा माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 8.5 लाख रुपये के सोने-हीरे के आभूषण, सोने-चांदी के सिक्के और नगदी बरामद की है। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई।
इन पुलिस अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस खुलासे में थाना अरेरा हिल्स, साइबर सेल, अयोध्या नगर पुलिस और एसआईटी टीम की सराहनीय भूमिका रही। कार्रवाई में निरीक्षक मनोज पटवा, उप निरीक्षक रमेश शर्मा, चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी, सउनि सचिन बेडरे, प्रआर अमित व्यास, आरक्षक ब्रजेश सिंह, मनोज जाट, आशीष गौर, सुभाष, दिव्यांशु, आकाश और दीपक (साइबर जोन 02) सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
Social Plugin