गैरतगंज में युवक पर बेसबॉल से हुआ जानलेवा हमला
गौहरगंज थाना क्षेत्र में 4 जनवरी 2025 को झगड़े की एक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, फरियादी कलीम खान, निवासी नयापुरा सोडरपुर, अपने रोजमर्रा के काम से सेंट्रल बैंक के सामने खड़ा था। इस दौरान अमजद और उसके बेटे ने कलीम को पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्द कहे और फिर बेसबॉल के डंडे से हमला कर दिया।
घटना के दौरान कलीम को सिर, बाएं हाथ और बाएं पैर पर चोटें आईं। मौके पर मौजूद शेरखान और रिहान खान ने पूरी घटना देखी। फरियादी कलीम ने पुलिस को बताया कि जाते-जाते आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने थाने में रिपोर्ट की, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
कलीम की शिकायत पर पुलिस ने देहाती नालसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), और 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी सउनि ओमप्रकाश पाठक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin