विदिशा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 जनवरी 2025 को ग्राम खेजड़ा निवासी दीपक जाटव ने लूट और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। फरियादी के अनुसार, जब वह मोटरसाइकिल से अपनी बहन से मिलने जा रहा था, तब ग्राम कुआंखेड़ी और पांझ के बीच पुलिया के पास विक्रम अहिरवार ने उसे रोककर गालियां दीं और चाकू की नोक पर मोटरसाइकिल, नकदी और अन्य सामान लूट लिया। इस घटना की जांच शुरू की गई और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी विक्रम अहिरवार को पीतलमिल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लूट में इस्तेमाल खटकेदार चाकू, एक लाख रुपए की कीमत की पल्सर मोटरसाइकिल और 5000 रुपए नकद बरामद किए गए।
इस कार्रवाई में निरीक्षक शाहबाज खान, सउनि संजय सिंह, पवन जैन, प्रआर सुरेश रघुवंशी, सचिन पवार, सुनील गंधर्व, कुलदीप सिंह चंदेल, आरक्षक अखिलेश राजावत और अमर सिंह दांगी ने विशेष भूमिका निभाई।
Social Plugin