भोपाल के अयोध्या नगर में पुलिस ने एक चोरी की गई अल्टो कार के पुर्जों को खोलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्रभान सिंह राजपूत, रेहान मंसूरी और प्रीतम लोहवंशी के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों के बयान दर्ज किए और राहगीरों की मौजूदगी में वाहन के अलग-अलग पुर्जे जब्त किए। इस कार्रवाई के दौरान अल्टो कार (क्रमांक MP04ZK9931) से जुड़े लगभग 4.50 लाख रुपये का मसरुका बरामद कर चोरी की एक घटना का खुलासा किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे और उनकी टीम, जिनमें उपनिरीक्षक सुदील देशमुख, विजय सिंह कर्चुली, सउनि मनोज सिंह कछवाह अमित सेन सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे, सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम सफलता मिली है।
Social Plugin