हथियारबंद गिरोह से चोरी का माल बरामद, पांच घटनाओं का पर्दाफाश
भोपाल के अयोध्यानगर थाना पुलिस ने चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की पांच घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, नगदी और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित हथियार बरामद किए। गिरोह में सागर, विदिशा, रायसेन और भोपाल के बदमाश शामिल थे, जो जल्दी अमीर बनने, महंगे शौक पूरे करने और कर्ज चुकाने के लिए चोर बने।
पुलिस ने हथियारबंद आरोपियों को फेस-5 अऱहेडी रोड के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पांच नकबजनी की घटनाओं को कबूल किया। इनमें चोरी हुए सामान में सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अन्य वस्तुएं शामिल थीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवनारायण प्रजापति, जितेंद्र राजपूत, रजत कुंडे, जसवंत सेन, और नीरज मालवीय शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पिस्टल, चाकू, छूरी, रॉड और टामी जैसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान अन्य मामलों में भी इनसे पूछताछ जारी है। इस सफलता में थाना अयोध्यानगर पुलिस टीम और तकनीकी सेल की सराहनीय भूमिका रही।
Social Plugin