42 चोरियो को अंजाम देने वाले ने जेल से छूटने के बाद दो महीने में की 5 चोरी
विदिशा सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। इसने विदिशा समेत कई जिलों में 42 चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस शातिर चोर से त लाखो रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र सेन अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे वापस लौटने पर घर का ताला टूटा मिला घर के अंदर जाने पर उन्हें मालूम चला के घर से कीमती सामान अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है जिसमें चांदी की गणेश प्रतिमा और आभूषण ले गया था। सिविल लाइन पुलिस ने जितेंद्र अहिरवार को पकड़ा। पुलिस ने घर से एक सोने की अंगूठी, दो सोने की बाली, एक सोने का हार, एक चांदी की चेन, तीन जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछुड़ी बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि विदिशा के होमगार्ड ऑफिस के पास में रहने वाला जितेंद्र अहिरवार पर चोरी के करीब 42 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। विदिशा के सिविल लाइन में 34, विदिशा कोतवाली में दो, पठारी में एक, बड़वानी में एक, मंडीदीप में एक, बासौदा में एक और भोपाल जीआरपी में दो।
Social Plugin