महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को पलीता लगा रहे हैं सरपंच सचिव
एकल सत्य समाचार में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करें 7999986917
भोपाल । फंदा जनपद की ग्राम पंचायत बागरोदा में ठेकेदार को मजदूरी के लिए लाखों भुगतान महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों के सपनों का रौंदकर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाकर जनपद से जिला स्तर तक के अफसर माला-माल हो रहे हैं। मनरेगा की सड़क और तालाब रोड एवं अन्य निर्माण कार्यों में मजदूरों से ज्यादा कमीशन के लालच में ठेकेदार का उपयोग करके लाखों रुपए का भुगतान कर जेब भरी जा रही है। मजदूरी के नाम पर ठेकेदारों को धड़ल्ले से भुगतान हो रहा है।
बगरोदा पंचयात में मजदूरी के नाम पर 2023 से अब तक ऐसे निकले गए लाखो
शैफ़ अली खान की बिक्रेता आई.डी 2961707 गोहरगंज के नाम से बनाई गई जिसमें 23/11/2023 से 11/11/2024 तक 33 बार वाउचर लगाकर लाखों रुपए का मजदूरी के नाम से भुगतान किया गया जिसको देखकर बागरोदा पंचायत में मजदूरी के नाम पर की जा रहे भ्रष्टाचार की ओर अंदाजा लगाया जा सकता है पंचायत सूत्रों की माने तो सिर्फ मजदूरी में ही नहीं सरपंच सचिव की मिली भगत से हो रहे निर्माण कार्यों में भी बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो कार्य ग्राम पंचायत बागरोदा में मौके पर करवाए गए हैं उनकी गुणवत्ता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से खटिया सामग्री का उपयोग कर कर कमीशन के लालच में कई वेंडर को खरीदी के नाम पर बड़े-बड़े भुगतान किए गए हैं सूत्र का यह भी कहना है कि अगर ग्राम पंचायत में किया जा रहे निर्माण कार्यों की सही से जांच हो जाए तो सरपंच सचिव द्वारा अब तक किए गए भ्रष्टाचार का सच पूरी तरह से जिम्मेदार अधिकारियों के सामने खुलकर आ जाएगा क्योंकि सरपंच सचिव निर्माण कार्य काम और बिल भुगतान कमीशन के लालच में करने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच तो महिला है लेकिन इनके पति पंचायत चलाते हैं सरपंच को किसी भी कार्य की जानकारी नहीं रहती है।
इनका कहना है
( 1 ) पंचायत में मजदूरी मनरेगा के तहत नहीं करवाई जाती है शैफ अली खान लंबे समय से बागरोदा पंचायत में मजदूर लगाकर कार्य करवा रहे हैं जिनको हम वाउचर के माध्यम से भुगतान करते हैं सचिव
ग्राम पंचायत बागरोदा
( 2 )फोन लगाने पर इनका जवाब यह रहा में बैठक में हूं जब फ्री हो जाऊंगा तो बात करता हूं पंचायत में सरपंच का काम देखने वाले सरपंच पति
( 3 ) मामले को दिखाता हूं अगर ऐसा हो रहा है तो जांच के बाद करवाई की जाएगी
जनपद CEO फंडा
Social Plugin