Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया राजस्थान से किया गिरफ्तार गिरफ्तार


चोरी के माल को ठिकाने लगाने लिए सोने चांदी के जेवर पिघलाकर बना लेते थे सोने की कगिन्नी 

राजधानी भोपाल में बाहर से आकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है अयोध्या नगर पुलिस ने राजस्थान से अंतरराज्यीय चोर गिरोह को चलाने वाले सरगना को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था इस गिरोह ने भोपाल में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है गिरफ्तार आरोपी से एक लाख रुपए कीमत का चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया गया है।

अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक पन्नालाल सोनी राजस्थान का रहने वाला है और उसके गिरोह ने भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था पन्नालाल सोनी के तीन साथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में गिरोह के मुखिया के रूप में पन्नालाल सोनी का नाम बताया था, जिसके बाद पुलिस उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर भोपाल लाई है।

पन्नालाल ने दिल्ली-हरियाणा भोपाल सहित  कई राज्यों में चोरी की वारदात को दिया है अंजाम 

पन्नालाल सोनी को दिल्ली, हरियाणा,और राजस्थान समेत कई राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है। पन्नालाल शहरों में सोनारों की दुकानों पर काम कर चुका है। जिसके चलते चोर गिरोह जितनी चोरी करते थे, उस चोरी के सोने और चांदी को पिघलाकर गिन्नियों में परिवर्तित कर शहरों में चोरी के जेबरात को ठिकाने लगाने का  काम करता था। पन्नालाल की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या नगर पुलिस को शहर में हो रही चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद कई राज खोलने की उम्मीद नजर आ रही है