Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशे का शौक पूरा करने के लिए युवक बना वाहन चोर पुलिस ने दबोच


शातिर वाहन चोर से पुलिस ने लाखों रुपए का माल किया बरामद

राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर वाहन चोर को पुलिस ने दबोच लिया है शातिर वाहन चोर ने पुलिस ग्राफ्त में आने के बाद पुलिस को बताया कि उसने 4 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है अयोध्या नगर पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 4.5 लाख रुपये कीमत की चोरी की दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। संदिग्ध आरोपी पवन कठोतिया पिता चमन कठोतिया उम्र 20 साल निवासी काकडा क्रेसर बस्ती को अयोध्या नगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को बुलट मोटर सायकिल सहित अरहेडी के पास से गिरफ्तार कीया था बुलट मोटर सायकिल क्रमांक MP20-NS-0640 के बारे में पूछताछ करने पर अपराध क्रमांक 252/24, धारा 379 05 माह पूर्व बंसत कुंज कालोनी से चोरी करना बताया, इसके अन्य प्रकरण के बारे मे पुछताछ करने पर करीबन 05 माह पूर्व अपराध क्रमांक 277/24, धारा 379 अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने रोड किनारे अयोध्या नगर में खड़ी बजाज सीटी 100 मोटर साईकिल क्रमांक MP04QD1675 का ताला तोडकर चोरी करना, करीब 02 माह पूर्व अपराध क्रमांक. 436/24 धारा 303(2) बीएनएस में)  छत्रपति नगर से रात्रि के समय एक मकान के पोर्च में खड़ी एक्टिवा क्रमांक MP04YB8843 को चोरी करना तथा 02 माह पूर्व अपराध क्रमांक 390/24 धारा 303  अयोध्या नगर शराब की दुकान के सामने रोड किनारे खडी टीव्हीएस मोटर साईकिल क्रमांक MP40ZF0408 को चोरी करना स्वीकार किया । इस तरह आरोपी से कुल 4 वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर लगभग कुल 4,50,000/- रुपये का मसरुका बरामद किया गया।

शातिर बहन चोर को गिरफ्तार करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. विजय सिंह कर्चुली, उनि सुदील देशमुख, सउनि बद्रीप्रसाद, सउनि मनोज सिंह कछवाह, सउनि संजय कुमार बरखने, प्रआर. बृजेश सिंह, प्रआर अमित व्यास, आर. जितेन्द्र उच्चारिया, आर  मनोज जाट, आर प्रदीप दामले, आर आदित्य य़ादव तथा आर राघवेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।