भू माफिया से जुड़ी न्यूज़ देने के लिए संपर्क करें
7999986917
श्मशान घाट की जमीन पर भी भू माफिया ने काट दिए प्लाट
हुजूर विधानसभा की ग्राम पंचायत अचारपुरा में इन दिनों भूमि माफिया इतने सक्रिय है कि शासकीय जमीन जो के शमशान घाट के नाम से दर्ज है उसे जमीन पर भी कब्जा करके सौभाग्य सिटी के नाम से प्लाट काटकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर निचले अधिकारी तक की जा चुकी है इसके बावजूद भू माफिया पर इसका असर नहीं नजर आ रहा है शिकायत मिलने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खानापूर्ति की कार्रवाई जिम्मेदार अधिकारी द्वारा करके अपना पल्ला झाड़ झड़ने की कोशिश की जा रही है
भू माफिया की करतूत पर आंखें मूंदकर बैठा है भोपाल के जिम्मेदार अधिकारी
एक तरफ भू-माफिया आम आदमी को लूट रहे, है और दूसरी तरफ भू माफिया वीरू ठाकुर पर कार्रवाई करने के बजाय ज़िम्मेदार अफ़सर आंखें बंद करके बैठे हुए है। जिसकी वजह से आम आदमी इन भू माफियाओं का शिकार होता रहा है। अचारपुरा सरपंच की ओर से मुख्यमंत्री कलेक्टर एसडीम को लिखित शिकायत देने के बावजूद सिर्फ और सिर्फ पटवारी द्वारा निर्माण हो रहे मकान से पंचनामा बनाकर छोटा-मोटा सामान जब किया गया है लेकिन अभी तक अवैध रूप से प्लाटिंग काट रहे वीरू ठाकुर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और ₹800 स्क्वायर फीट रुपए लेकर सौभाग्य सिटी के नाम से बेचे जा रहे हैं अपना आशियाना बनाने का सपना देखने वाले भोले भाले लोगों को वहीं इन भू माफिया का शिकार बन रहे हैं भोपाल कलेक्टर इन इन दिनों भू माफिया पर करवाई को लेकर मीडिया की सुर्खी में नजर आ रहे हैं इससे पहले भी थाना निशातपुरा रातीबड़ के साथ-साथ और भी थानों में भू माफिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा चुका है लेकिन ऐसे भू माफिया पर शासन प्रशासन की कब करवाई होगी जिसका सवाल इन भू माफिया के चंगुल में ऐसे लोग ढूंढ रहे हैं
Social Plugin