करोड रुपए की लूट की जांच में जुटी हबीबगंज पुलिस
राजधानी की पॉश अरेरा कॉलोनी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी के घर लूट की वारदात कर डाली। आरोपी घर में मौजूद वृद्ध महिला को चाकू अड़ाकर पहले जेवर उतरवाए और फिर अलमारी में रखे 1.30 करोड़ रुपये लूट ले गए। हालांकि, घर से बाहर भागते समय दूसरे बंगले के चौकीदार ने एक संदेही को दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक मामले की जांच जारी थी हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार घटना अनुश्री अस्पताल के पीछे ई-4, अरेरा कॉलोनी में रहने वाले सराफा कारोबारी सुशील धनवानी के घर हुई। उनकी न्यू मार्केट अनमोल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार शाम को सुशील और परिवार के अन्य सदस्य अपने काम पर थे, जबकि उनकी पत्नी कीर्ति धनवानी (60) घर पर अकेली थी। शाम करीब 6.50 बजे तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर पहुंचे। घंटी बजाने पर कीर्ति ने जैसे ही दरवाजा खोला, वैसे ही तीनों बदमाश अंदर घुस गए और उनके गले पर चाकू अड़ा दिया। उसके बाद बदमाशों ने कीर्ति के पहने हुए सारे गहने उतरवा लिए और अलमारी की चाबी छीन ली। चाबी लेने के बाद बदमाश सीधे अलमारी के पास पहुंचे और उसे खोलकर अंदर रखे करीब 1.30 करोड़ रुपये लेकर भाग निकले।
Social Plugin