पिपरिया। पुलिस विभाग के द्वारा लोगों की सेवा में तत्पर रहने की खबरें तो हम हमेशा ही सुनते रहते हैं। कभी पुलिस विभाग के अधिकारीयों का सख्त रवैया देख अपराधियों के चेहरे से पसीने छूट जाते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस कर्मियों के प्रति समाज में लोगों की नजरों में एक सख्त रवैया भी दिखाई देता है, लेकिन आज पुलिस थाना पिपरिया में अपने सख्त रवैये के अलावा पुलिस का एक अलग ही सौम्य चेहरा देखने को मिला है। जानकारी में बता दें की आज दोपहर थाना पिपरिया में ग्राम उमरधा थाना बनखेड़ी निवासी परमू कहार जो अपनी ट्रॉई स्कूटी का रजिस्ट्रेशन कार्ड गुम हो जाने की शिकायत लेकर आए थे शिकायत मंगलवार पुलिस द्वारा बाहर जाकर सुनी गई रजिस्ट्रेशन कार्ड गुम की शिकायत जबकि ऑनलाइन करना होता है मानवीय आधार पर थाना से बाहर निकलकर शिकायत लिखवाकर ली गई फिर परमू खुश होकर अपनी गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
पुलिस की इस दरियादिली को देख वहां पर मौजूद लोग पुलिस के द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना किये बिना रह नहीं पाए
Social Plugin