Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लाखो के गांजे के साथ शातिर तस्करों को पुलिस ने दबोचा

21 किलो गांजे के साथ दो आरोपी को ऐशबाग पुलिस ने धर दबोचा


राजधानी भोपाल में गांजे का अवैध करोबार कर रहे दो तस्करों को थाना ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास ऐशबाग पुलिस ने 21 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग ₹4 लाख बताई जा रही है थाना प्रभारी थाना ऐशबाग चतुर्भुज सिंह राठौर के नेत्रत्व में टीम गठित कर के मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर सुलभ काम्पलेक्स के सामने पहुंचे जहाँ दो व्यक्ति बोरी पकडे हुए मिले जिन्हे घेराबंदी करके दबोचा गया है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजा पिता मोहम्मद जलील उम्र 47 साल निवासी मकबरे वाली मस्जिद के पास ओकाफ कालोनी बाग फरत अफजा ऐशबाग भोपाल दूसरा आरोपी.शेख आरिफ पिता शेख फारुक उम्र 41 साल निवासी म.न. 186 अटल नेहरू नगर भानपुर हाल-म.न.327 अशोक बिहार कालोनी अशोका गार्डन भोपाल का बताया जा रहा है गांजा तस्कर करने वाले राजा पर ऐशबाग थाने में पूर्व वाहन चोरी के और क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्स के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है वही दूसरे शेख आरिफ पर भी कलैया थाने में एनडीपीएस में अपराध दर्ज किया गया था

शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

ऐशबाग थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर, उनि. अभिमन्यु सिंह (विवेचक), उनि ओम प्रकाश रघवुंशी , प्र.आर.38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी,प्र.आर.971 अजय शर्मा, प्र.आर.2790 राजीव रघुवंशी , प्र.आर.2897 संतोष मंदरे ,आर.251 राघेश्याम ,आर,654 फिरोज खान, म.आर.3933 रमा शर्मा