मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए मुसीबत बनी इलाज सुविधा
भोपाल - मध्य प्रदेश सरकार में अपनी जान की बाजी लगाकर आम जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए सरकार द्वारा उचित ईलाज की व्यवस्था नहीं की जा रही है। आए दिन पुलिसकर्मी कभी किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो कभी किसी अपराधी द्वारा घायल किए जाते हैं कई कई घंटों ड्यूटी करने के बाद जब उनको पारिवारिक समस्याओं के साथ-साथ स्वास्थ्य की समस्याओं से भी जूझना पड़ता है ऐसे में सरकार द्वारा जारी किए गए पुलिस स्वास्थ्य कार्ड पर अगर वह चाहे कि किसी प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना और अपने परिवार का ईलाज करवा ले तो प्राइवेट अस्पताल संचालक द्वारा उनको उत्तर दिया जाता है कि पुलिस विभाग से उनको समय पर भुगतान नहीं किया जाता है इसलिए उनका इस कार्ड पर ईलाज नहीं किया जाएगा।एक ओर मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की चिंता करते नजर आते हैं लेकिन वही सरकार द्वारा जारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य कार्ड पर ईलाज करने से प्राइवेट अस्पताल संचालकों द्वारा स्पष्ट रूप से यह कहकर मना कर दिया जाता है कि इस कार्ड पर पहले से किए गए पुलिसकर्मियों के ईलाज का भुगतान गृह विभाग द्वारा आज तक नहीं किया गया है। इसलिए हम इस स्वास्थ्य कार्ड पर कोई ईलाज नहीं करेंगे ऐसा नहीं है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को पुलिसकर्मियों के साथ ईलाज के नाम पर प्राइवेट अस्पताल संचालकों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला संज्ञान में नहीं हो गृह विभाग की लापरवाही से पुलिसकर्मी उचित ईलाज से वंचित हो रहे हैं हाल ही में बैरागढ़ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनके ईलाज को लेकर मध्य प्रदेश सरकार काफी चिंता जताती हुई नजर आ रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई थानों में इस साल के चार महीनो में हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए, अपराधी द्वारा घायल किए गए और गंभीर बीमारी से पीड़ित पुलिस कर्मियों को नही मिला ईलाज।यह पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कार्ड पर अपना ईलाज करवाने प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे। स्वास्थ्य कार्ड को देखते ही अस्पताल संचालक ने बिना ईलाज किए स्वास्थ्य विभाग से भुगतान नहीं होने का हवाला देकर पुलिसकर्मी को चलता कर दिया।मामला सिर्फ राजधानी में पदस्थ पुलिसकर्मियों का गृह विभाग से जारी स्वास्थ्य कार्ड पर ईलाज करने से प्राइवेट अस्पताल के संचालक मना करते नजर आ रहे हैं। जब यह हाल राजधानी भोपाल के है तो वही मध्यप्रदेश में क्या होंगे कोई नही ले रहा सुध, इस ओर अधिकरी भी नही दे रहे कोई ध्यान निचला स्टाफ हो रहा परेशान।
Social Plugin