Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्नी ने गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर पति को उतारा मौत के घाट

प्रॉपर्टी विवाद के कारण पत्नी ने अपने ही पति पर चलाई गोली

राजधानी भोपाल के 80 फीट अशोका गार्डन में उस समय मातम पस गया जब 50 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर ताहिर कि घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई ताहिर खान अपनी 24 साल की कथित चौथी पत्नी हुयुमा के साथ रहते थे। ताहिर खान प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते हैं। उनके साथ रह रही हुयुमा अधिवक्ता है एवं भोपाल जिला कोर्ट में वकालत करती है। रविवार दोपहर में ताहिर अपने घर की बाथरूम में नहा रहे थे। उसी दौरान कोतवाली की चटोरी गली में रहने वाली उनकी दूसरे नंबर की पत्नी अंजुम अपने बड़े बेटे सिद्दीक और पांच लोगों के साथ पहुंची।

अशोका गार्डन थाने में दर्ज मामले के अनुसार, घर में आते ही दूसरे नंबर की पत्नी अंजुम और उसके साथियों ने चौथे नंबर की पत्नी हुयुमा के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबे की आवाज सुनकर जब ताहिर बाथरूम से बाहर निकले तो अंजुम और उसका बेटा उनसे विवाद करने लगा। विवाद ज्यादा बढ़ने पर पहले से कट्टा साथ लेकर पहुंची अंजुम ने कट्टे निकालकर ताहिर पर गोली चला दी, गोली ताहिर के पेट और सीने के बीच में लगी। इससे वह मौके पर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपित भाग निकले। इस घटना में ताहिर की मृत्यु हो गई
अशोका गार्डन पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं मिली है