बेरोजगारी के कारण परिवार सहित मौत को गले लगाने पर मजबूर हो रहे हैं लोग
राजधानी के बैरागढ़ कलां में एक ठेकेदार ने काम काज ठीक नहीं चलने से परेशान होकर पूरे परिवार ने साथ में जहर खा लिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है हर कोई ठेकेदार के इस घटना से परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाता नजर आ रहा है लोग चर्चा कर रहे हैं कि ठेकेदार अपने कामकाज बंद होने के बाद से काफी लोगों से पैसे उधार लेकर परिवार का लालन पोषण कर रहा था और नए काम के लिए भी कई लोगों से कर्जा ले रखा था खजूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है।जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ कलां में रहने वाले किशोर जाटव (40 वर्ष) ठेकेदारी का काम करते हैं और उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया था और वो इसे चुका नहीं पा रहा था। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह इन सभी ने एक साथ जहर खा लिया। इसके बाद इन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज जारी है। माना जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर ही इन्होंने ये कदम उठाया है लेकिन अभी किसी के भी बयान नहीं हो सके है इसलिए निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। ठेकेदार के भाई रमेश जाटव ने पुलिस को बताया है कि उसका कामकाज ठीक नहीं चलने से वो काफी समय से परेशान चल रहा था और उसने कई लोगों से पैसा उधार ले रखा था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Social Plugin