Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंचायतों में फोटोकॉपी कंप्यूटर मरम्मत करने वाला मजदूरी के नाम से ले रहा है लाखों का भुगतान

 

सरपंच सचिव कर रहे हैं पंचायतों में अजब गजब भ्रष्टाचार

भोपाल । राजधानी भोपाल की पंचायतों में चुनाव होने के बाद से सरपंच सचिव के कारनामे शुरू हो गए हैं। जनपद फंदा कि कई पंचायतों में सरपंच सचिव बिल वाउचर पर मजदूरी के नाम पर लाखों का भुगतान कर रहे हैं जहां एक और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दवाई से लेकर के आटा चावल दाल तक पर जीएसटी वसूल रही है 

फंदा की पंचायत केवल कच्चे बिल के माध्यम से सरपंच-सचिव द्वारा राशि निकालकर सप्लायर्स को फिक्स कमीशन देकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं सप्लायर्स भी कमीशन के लालच में शासन को टैक्स का चूना लगाकर लाखों रुपए का लेनदेन कर रहे हैं। पंचायतों में चल रहे इस फर्जीवाड़े की जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है। इधर जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी बिलों के भुगतान में अनदेखी कर किसी तरह की आपित्त ना लेने से शासन को हर माह टैक्स के रूप में मिलने वाली राजस्व की हानि हो रही है। जिसका फायदा उठाकर पंचायत में ठेकेदार मजदूरी के बिल बाउचर लगाकर बिना जीएसटी के लाखों का भुगतान अपने खाते में करवा रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद फंदा पंचायत तूमड़ा का जहां पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच सचिव की मिलीभगत से मनीष निंबोलकर नामक व्यक्ति को जो कि कभी पंचायतों में फोटोकॉपी एवं कंप्यूटर स्टेशनरी के नाम से बिल वाउचर लगाया करता था आज मनीष निंबालकर तुमड़ा पंचायत में ही नहीं कई पंचायतों में बिल वाउचर लगाकर लाखों रुपए का भुगतान अपने खाते में करवा रहा है हालांकि इसकी जानकारी जिला पंचायत अधिकारियों से लेकर सरपंच सचिव को भी होगी लेकिन कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि पंचायत के विकास के नाम पर सभी अपनी जेब भरने में जुटे हुए हैं मनीष के नाम से तुमड़ा पंचायत में वाउचर लगाकर लाखों का भुगतान अपने खाते में करवाया गया है हालांकि इस संबंध में मनीष से जब चर्चा करने की कोशिश की गई तो बिल वाउचर एवं भुगतान पर अंकित 8878614356 नंबर दूरसंचार की सेवा में नहीं होना बताया गया इस कारण संपर्क ना हो सका की सरपंच सचिव द्वारा मनीष के बिल वाउचर लगाकर भुगतान मनीष को किया गया है या फिर सरपंच सचिव ने अपनी जेब भर ली है लेकिन फोन नंबर सेवा में नहीं होने के कारण मनीष नहीं हो सकी हालांकि अगर तुमड़ा पंचायत में हो रहे भुगतान की विभागीय सही से जांच करें तो एक बड़ा भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ सकता है

पंचायत तुमड़ में इस प्रकार लगे हैं बिल वाउचर 

बिल no 23 राशि 50100 दिनांक 5/9/2022

बिल no 24 राशि 50100 दिनांक 5/9/2022 

बिल no 25 राशि 50100 दिनांक 5/9/2022

बिल no 5 राशि 66000 दिनांक 10/ 5/2023

बिल no 18 राशि 30000 दिनांक 21/10/2021

बिल no 17 राशि 18000 दिनांक 15/9/2021

इनका कहना है

मजदूरी का भुगतान सादे कागज पर करने के आदेश दिए गए हैं और अन्य कार्यों में अगर जीएसटी नहीं भी लगाई गई है तो हम 15% काटकर ही भुगतान करते हैं वही सचिव ने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि जनपद के आला अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही वाउचर पर भुगतान किया जा रहा है सचिव अर्जुन पंचायत में 2014 से पदस्थ है और 2014 से अब तक पंचायत में कई निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का अंदेशा हो रहा है

अर्जुन सिंह लवाना सचिव ग्राम पंचायत तुमड़ा