Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्किन ट्रीटमेंट के नाम पर शहर में चल रहा है फर्जीवाड़ा

 



वायरल फोटो प्रदीप खंडेलवाल

स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के नाम पर बांटा जा रहा है फर्जी सर्टिफिकेट

राजधानी भोपाल में स्किन ट्रीटमेंट के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा लोगों को स्किन ट्रीटमेंट के नाम हैयर ट्रांसप्लांट बाल उगाने चेहरा चमकाने के नाम से बेवकूफ बनाकर लूटा खसोटा तो जा ही रहा है साथ में झोला छाप लोग जिनके द्वारा कोई ड्रिगी नहीं होने के बाद भी ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से डा लिखने वाले फरहान लालघाटी , फीजियो थेरेपिस्ट का  काम करने वाली मिनाह खान कोहेफिजा फीजियो थेरेपिस्ट डाक्टर नहीं लिख सकता वहीं इन सबकी सरगना खुशबू पेसवानी जो स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट बांट कर फर्जी डर्मेटोलॉजिस्ट बनाती चली जा रही है विडियो में ट्रीटमेंट देखकर दंग रह जाएंगे किस तरह से चेहरे में सिर में इंजेक्शन लगाये जा रहे हैं इस तरह का फर्जी ट्रीटमेंट से जान का जोखिम अधिक है सुंदरता तो बाद की बात और मजेदार धटना यह है कि ट्रीटमेंट करने वालो के पास कोई विधीवत प्रमाण पत्र नहीं प्रदीप खंडेलवाल जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी शिकायत दर्ज कराई जा रही है श्री प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एवं डी सी पी पुलिस क्राइम ब्रांच भोपाल को जल्द अवगत करेंगे मामले से प्रदीप खंडेलवाल

इनका कहना है

 हमारे पास दो-तीन दिन पहले प्रदीप खंडेलवाल का फोन आया था जिन्होंने मुझे इस संबंध में जानकारी दी और मुझे  ब्लैक किया जा रहा है 

खुशबू पैशवानी

इनका कहना है

हमारे द्वारा किसी तरह की कोई मांग नहीं की गई है खुशबू पैशवानी द्वारा मीना खान को किस अधिकार से डिप्लोमा बांटा गया है यह फोन से पूछा गया है खुशबू पैशवानी का आरोप सरासर गलत है इस मामले से मैं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पुलिस विभाग को अवगत करा रहा हूं खुशबू पैशवानी और मीना खान से बातचीत की गई ऑडियो मेरे पास मौजूद है जो कि साबित करती है कि मीना खान जो लोगों का ट्रीटमेंट कर रही है  सरासर गलत है खुशबू पेधवानी जिनके द्वारा मिनाखान को डिप्लोमा दिया गया है इसकी भी जांच की मांग की मांग की जाएगी

प्रदीप खंडेलवाल आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष भोपाल