भोपाल । ऐडल सिंह कंसाना के मीडिया में चल रहे बयान पर धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने बड़ा हमला करते हुए कहां की ऐदल सिंह कंसाना भारत के संतो पर टिप्पणी कर रहे है में ऐदल सिंह कंसाना को कहना चाहता हूं फर्जी तो एक नंबर के आप है जोकि आपने स्वामवली की जनता का एक एक वोट बेच डाला, आप ये साबित करेंगे आप कितने पैसे में बिके थे, खून पसीने और मेहनत की जनता की कमाई करोड़ों रुपए को आपने अपने तिजोरी में रख लिया,
मिर्ची बाबा ने अपना जमीर नही बेचा है, जुनून नही बेचा है, साहस नहीं बेचा है, मिर्ची बाबा तुम्हारी तरह बिके नही है, और मैं वर्तमान मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहता हूं ये ऐदल सिंह जैसे चुरकुटों को कितना पैसा दिलवाया है तुमने ये सब बुलबाने का, अरे दलालों शर्म करो।
अगर कोई संत गाय की बात करता है या धर्म की बात करता है या राष्ट्र की बात करता है या तुम्हारी काली करतूतों का पर्दाफाश करता है तो वो तुम्हे धर्म विरोधी दिखता है, अरे धर्म विरोधी तो तुम हो जो गाय का पैसा तुम खा गए तुम्हारे शासन काल में ना गाय सुखी है, ना संत सुखी है, ना महिलाएं सुखी है और खुद को धर्म का ठेकेदार बताते हो।
ना तुम जनता के हुए न तुम देश के हुए, तुमने खुद को पैसों के लिए बेच डाला, तुमने कांग्रेस के साथ गद्दारी की, जब तुम कांग्रेस के सगे नही हुए तो तुम किसी और के क्या सगे होगे दल-बदलू।
और तुम कहते हो की मुरैना घुस कर दिखाएं मिर्ची बाबा तो ऐदल सिंह कंसाना कान खोल कर सुन लो में 20 मार्च को मुरैना आ रहा हूं दम है तो रोक लेना।
और ये भाजपाई रामरहिम जैसे बलात्कारियों को, प्राची महाराज जैसे बलात्कारियों को हाई सुरक्षा देते है जो जनविरोधी है उनको तुम संरक्षण देने काम कर रहे हो, भाजपा की जो बात करे वो संत है, और जो कांग्रेस की बात करे वो संत नहीं है, अरे शर्म करो या डूब मरो।
गौमाता को भोजन के लिए प्रतिदिन ₹50 दे राज्य सरकार
अगर तुम सच में देश भक्त हो और गौ भक्त हो तो शिवराज सिंह चौहान को बोलो की प्रतिदिन प्रत्येक गाय को 50रू देने का काम करें जिससे हमारी भारतीय संस्कृति हमारी गाय भूख से मरने से बच सकेगी।
और गौ माता राष्ट्रीय गौमाता घोषित हो इसकी आवाज उठाओ तब मानूंगा की तुम गौ हितेषी हो वरना तुम गौ विरोधी हो जन विरोधी हो राष्ट विरोधी हो।
Social Plugin