Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुख्यात अपराधी तौफीक शूटर को हथियार के साथ ऐशबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे हैं बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा

राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम में पुलिस लगातार अपनी सक्रियता दर्ज कराती नजर आ रही है  गुंडे बदमाशों पर इस सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है शहर के अपराधियों को भी आब लगने लगा है अपराध की दुनिया छोड़कर मेहनत मजदूरी करना ही ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि पुलिस अपराध को खत्म करने के प्रयास में जुट गई है ऐसा ही मामला सामने आया है थाना ऐशबाग क्षेत्र का जहां पर कुख्यात अपराधी तौफीक सूटर जिसके नाम का राजधानी भोपाल में ही नहीं आसपास के जिलों में भी डंका बजता है ऐसे अपराधी को अपराध करते ही सांस लेने का भी मौका नहीं दिया और तुरंत देसी पिस्टल एवं गोली के साथ ऑडी बाजी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया शोएब खान द्वारा 3/3/ 2022 को कुख्यात अपराधी तौफीक सूटा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी शोएब खान की रिपोर्ट पर ऐशबाग पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस का जाल बिछाने के साथ-साथ अपने सूचना तंत्र को भी क्षेत्र में फैला दिया सूचना तंत्र इतना सक्रिय हो गया कि पुलिस कुख्यात अपराधी तौफीक की जानकारी जुटाने के लिए क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर फैल गया जिसका परिणाम कुछ ही समय में सामने आया कि कुख्यात अपराधी शूटर नवीन नगर में देखा गया है सूचना पाते ही पुलिस टीम तत्काल सक्रीय हो गई और बदमाश को पकडने के लिए पुलिस की टीम बनाकर नवीन नगर रवाना हुई और भोपाल एकेडमी स्कूल के पास नवीन नगर में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया बदमाश के पास से एक देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है

देसी पिस्टल कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा बदमाश तौफीक की तलाशी लेने पर  देशी पिस्टल मिली जिसकी मैगजीन से 02 जिन्दा राउण्ड भी मिले, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बदमाश द्वारा कोई तर्क संगत जबाव नहीं दिया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा बदमाश के विरुद्ध धारा 25,27 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । बदमाश से 01 देशी पिस्टल 01 मोबाईल 01 होण्डा एक्टिवा कुल मशरूका कीमती 55,000/- रूपये का बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका

  थाना ऐशबाग के एसएचओ मनीष राज सिंह भदौरिया , उनि सोहनीश सिंह तोमर, प्रआर. लोकेन्द्र सिंह, आर. अजय शर्मा  आर. यासिर खान थाना ऐशबाग तथा सउनी. अंतराम, आर. सादिक खान,  आर. मुजफ्फर खान व आर.मुकेश थाना जहांगीराबाद