भोपाल । उचेहरा डॉ राम मनोहर लोहिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत लोहिया वार्ड क्रमांक 1 ब उली चौराहा से शुरू हुई हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया के भतीजे ट्रस्ट के संस्थापक सुदीप तपसी ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की जिस यात्रा को एक गरीब मुस्लिम महिला आबदा बेगम ने हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया रथ यात्रा का स्वागत मृगेंद्र सिंह उर्फ लल्लू सिंह मोहन सिंह चंदू कोल राम केशव सिंगरौल राहुल राम बहोरी कोल रंगी लाल सेन बच्चा हरबोल रूपकुमार हरबोल सुखेंद्र सिंह संतोष लड़िया एवं समस्त वार्ड क्रमांक 1 के रहवासी लोगों ने रथयात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया उसके पश्चात रथयात्रा मैहर के लिए रवाना हुई मैहर में भी अग्रवाल बंधुओं के द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया उसके पश्चात भगवान अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल सावन अग्रवाल शशांक श्रीवास्तव सहित मैहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे लोहिया ट्रस्ट के संस्थापक सुदीप तपसी ने कहा कि यदि आप लोगों का सहयोग इसी प्रकार मिला तो अवश्य ही धन और धरती भट् के रहेगी इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है विपक्षी दलों को भी सहयोग करना चाहिए यह रथ यात्रा मैहर कटनी जबलपुर पिपरिया सेमरी बाब इ होशंगाबाद टिमरनी हरदा सलकनपुर होते हुए मंडीदीप पहुंची उसके पश्चात यह यात्रा दिनांक 8 फरवरी 22 को भोपाल के लिए रवाना होगी वहां पर प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा
Social Plugin