Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का अपराधियों पर एक्शन

 


1200 अधिकारी और कर्मचारी टीम की रात्रि गश्त में 258 वारंट हुए तामील

भोपाल पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद राजधानी भोपाल के गुंडे बदमाश एवं फरार वारंटी ओं पर पुलिस का एक्शन सामने आया है अपराधों की रोकथाम एवं फरार ईनामी आरोपी एवं गिरफ्तारी स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है पुलिस द्वारा बीती रात्रि लगभग 1200 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई, जिसमें प्रत्येक थानों से 5-5 टीमें बनाकर उन्हें टास्क दिया गया था।

पुलिस को पहले प्रशिक्षण से मिली बड़ी सफलता


कॉम्बिंग गश्त एक प्रकार का प्रशिक्षण व प्रयोग है, ताकि कभी कानून व्यवस्था की परिस्थितियों में कम से कम समय में अधिक से अधिक बल को एकत्रित किया जा सकें।

8 घंटे के पुलिस एक्शन ने अपराधियों की उड़ाई नींद

कॉम्बिंग गश्त रात्रि 10 बजे से प्रारंभ की गई थी और सुबह करीब 5 बजे तक चलाई गई। कॉम्बिंग गश्त सरप्राइज होने की वजह से गुंडे बदमाशों को सतर्क होने एवं भागने का मौका नहीं मिला, जिससे भारी संख्या में स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए भोपाल पुलिस द्वारा एक साथ इतनी संख्या में वारंट तामिली पहली बार हुई है, जिसे तामील करवाने में पुलिस को महीनों लग जाते है।

पुलिस कमिश्नरी में पुलिस ने पहली बार पकड़े इतने अपराधी

8 घण्टे के में 131 स्थाई वारंट एवं 127 गिरफ्तारी वारंटों समेत कुल 258 वारंट की तामिली की गई व 2 जिला बदर को गिरफ्तार किया गया तथा करीब 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर चेक किये गये है भोपाल पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में अब पुलिस का डर नजर आ रहा है अपराधियों के बीच पुलिस के एक्शन मोड को देखकर कानाफूसी की जा रही के पुलिस कमिश्नरी में अगर अपराध किया तो पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा अपराधियों के बीच पुलिस का इस तरह का डर होना बढ़ते अपराध पर निरंतर पाने की ओर इशारा कर रहा है