Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कर्मियों की नियुक्ति पर नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

 


परिवार के 5 लोगों की हुई नियुक्ति बनी पंजाब नेशनल बैंक में चर्चा का विषय

राजधानी भोपाल के पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय पी,एन,बी हाउस 1 भूतल जेल रोड अरेरा हिल्स  बैंक द्वारा 12 /8 /2021 को विज्ञप्ति दी गई थी जिसमें आरक्षण के अनुपात जिले भर में अनुसूचित जाति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरियां देने की शर्तों के साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी लेकिन बताया जा रहा है कि नियुक्तियां पंजाब नेशनल बैंक एवं रोजगार कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों को लिया गया है वही विकलांग की 3 नियुक्ति होनी थी 2 को लिया गया है इस नियुक्ति के लिए आवेदक नेहा सिंह एवं उनके पिता राजेश सिंह द्वारा बताया जा रहा है कि पीएनबी के कुछ कर्मचारी जो पंजाब नेशनल बैंक के ही कर्मचारी हैं और रोजगार कार्यालय में सहायक ग्रेड 1 के कर्मचारी की मिलीभगत से नियमों के विपरीत पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कामगारों की नियुक्ति की जा रही है जिसमें ले देकर नियुक्ति की जा रही है सूत्रों के हवाले से मिले एक पत्र में यह भी बताया गया कि अब तक 28 में से 27 नियुक्तियां हो चुकी है नियुक्तियों में समय सीमा 18 से 24 वर्ष की थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से आयु समय सीमा की भी अनदेखी की जा रही है जो लोग कमजोर वर्ग के हैं जो इन अधिकारियों को रिश्वत नहीं दे सकते उनकी नियुक्ति रोक कर अन्य व्यक्तियों को दी गई है जिसकी शिकायत उन लोगों द्वारा की जा रही है जिनको इस नियुक्ति में फर्जीवाड़ा करने का संदेह है शिकायतकर्ता

इन शिकायत कर्ताओं द्वारा भोपाल जोनल अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय पीएनबी हाउस एक भूतल जेल रोड अरेरा हिल्स वहीं दूसरी शिकायत निर्देशक पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय द्वारका पुरी नई दिल्ली  निष्पक्ष जांच कर नियुक्ति जो फर्जीवाड़ा करके दी गई है उस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है

  ( 1 ) नेहा सिंह पिता राजेश सिंह खुशीपुरा चांदवड
( 2 ) अमित बाथम पिता राजू मातम भोईपुरा बुधवारा भोपाल
( 3 ) निहाल बाथम पिता प्रहलाद बाथम भोई मोहल्ला बुधवारा भोपाल
( 4  ) निहाल बाथम पिता रज्जन बाथम भोईपुरा बुधवारा भोपाल
( 5  ) अमित रायकवार पिता संतोष रायकवार भोईपुरा बुधवारा भोपाल


इनका कहना है

सफाई कामगारों की नियुक्ति की गई है और यह नियुक्ति नियमानुसार है इसमें किसी भी तरह नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है विकलांग लोगों की नियुक्ति में समय सीमा 10 वर्ष अधिक बढ़ाया गया है बाकी सामान्य लोगों की नियुक्ति 18 से 24 वर्ष में ही की गई है

सत्यनारायण एचआर पंजाब नेशनल बैंक अरेरा हिल्स जेल रोड भोपाल