सरपंच सचिव की मिलीभगत से इंदर सिंह धाकड़ ट्रेडर्स को फर्जी बिल बाउचर लगाकर हुआ लाखों का भुगतान
भोपाल । जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जनपद बेरसिया पंचायत सोहाया का जहां पर कागजों में तो लाखों के निर्माण कार्य किए गए हैं वही जब पंचायत में इंदर सिंह धाकड़ के बिल वाउचर चेक किया गया तो प्रतीत हुआ की इंदर सिंह द्वारा लिए गए भुगतान पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं फर्जी तरीके से बिल बाउचर लगाकर पंचायत के विकास कार्य का पैसा तकरीबन ₹900000 अपने खाते में प्राप्त किया है ना तो बिल वाउचर पर जीएसटी नंबर दर्शाया गया है नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्राम पंचायत से जुड़े कुछ लोगों ने बताया है कि इंदर सिंह धाकड़ एवं सरपंच सचिव की मिलीभगत से इंदर सिंह धाकड़ को इतनी बड़ी रकम का फर्जी भुगतान किया गया है इंदर सिंह ने जेसीबी भूसा के साथ-साथ अन्य कार्यों में पंचायत से लगभग ₹900000 प्राप्त किया है अगर इनके द्वारा ली गई राशि की जांच हो जाए तो बड़ा भ्रष्टाचार सामने आएगा
Social Plugin