रेलवे ट्रैक पर लेट कर महिला की महबूब खान ने बचाई थी जान
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने 5 फरवरी को भोपाल के ऐशबाग रेलवे फाटक पर माल गाड़ी के नीचे पटरियों पर फंसी महिला स्नेहा गौर को बचाने वाले मेहबूब खान को किया सम्मानित।
पूर्व सीएम ने मेहबूब खान को अपने निवास पर आमंत्रित कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने मेहबूब खान को अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बचाने के लिए उनके अदम्य साहस के लिए बधाई दी एवं उन्हें हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बताया। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ने मेहबूब खान से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। मेहबूब खान ने उन्हें बताया कि 5 फरवरी की रात 8 बजे भोपाल के ऐशबाग रेलवे फाटक पर एक मालगाड़ी के अचानक से चलने और ट्रैन को अपनी ओर आती देख रेल की पटरी क्रॉस कर रही महिला के पैर घबराहट में गिट्टियों में फंस गए और वो वहीं गिर गई उन्होंने बताया कि वे नमाज़ पढ़ कर लौट रहे थे तभी उन्होंने महिला को फंसे देखा तो वे तुरंत वहां पहुंच गए और महिला को पूरी तरह लेटने को कहा और वे खुद भी लेट गए। वे बताते हैं कि मालगाड़ी के करीब 26 डब्बे उनके ऊपर से गुजरे, इस दरम्यान उन्होंने महिला को लेटे रहने को कहा और फिर वे कहते हैं कि खुदा ने स्नेहा गौर को उनके माध्यम से सुरक्षित बचा लिया।
नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता महबूब खान के सम्मान के दौरान रहे उपस्थित
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सम्मान अवसर के दौरान मेहबूब खान के साथ नरेला विधानसभा क्षेत्र से मो शावर, अलमास अली, अनस अली व आदिल खान विशेष रूप से मौजूद थे।
Social Plugin