जोन के AHO के नियुक्ति एवं योगिता की जांच की मांग
भोपाल नगर निगम में अधिकांश जोनों में सफाई कामगार एवं एलडीसी रैंक के बाबू प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए एच ओ के पदों पर लंबे समय से पदस्थ हैं इन बाबुओं की अफसरशाही से भोपाल की जनता बुरी तरह त्रस्त है इस कारण निगम की 80 फ़ीसदी काम इन की लापरवाही केभेंट चढ़ते हैं यही कारण है कि भोपाल आज तक स्वच्छता में नंबर वन पर नहीं आ पाया खास तौर पर निगम में रिश्वतखोरी और घोटालों में इनकी अहम भूमिका रहती है इसके बावजूद सफाई कामगारों से एवं सिपाही रेंज के कर्मचारियों से प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार देकर काम लिया जा रहा है इंडियन ह्यूमन राइट काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी असलम खान ने मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि भोपाल के जॉन मैं पदस्थ 80 फ़ीसदी सफाई कामगार जोकि यह तो के योग्य नहीं है फिर भी इनकी पढ़ाई पर नजर पढ़ाई लिखाई पर नजर डालें तो ना तो डिग्री डिप्लोमा है और ना ही अनुभव है फिर भी एनएससी ग्रहण आयकर योग अधिकारियों की वरिष्ठ अधिकारियों की साठगांठ एवं सामंजस्य से यह सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आसीन होकरधांधली मनमानी कर रहे हैं
Social Plugin