Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोलखेड़ी सरपंच ज्ञान सिंह ने जीएसटी के बिना खरीदारी लाखों की निर्माण सामग्री

 

सरपंच के खाते में फर्जी बिल बाउचर लगाकर हुआ लाखों का भुगतान

भोपाल । जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जनपद फंडा पंचायत गोलखेड़ी का जहां पर कागजों में तो लाखों के निर्माण कार्य किए गए हैं सरपंच का खाता चेक करने पर प्रतीत हुआ की सरपंच ज्ञान सिंह द्वारा रेत गिट्टी सीमेंट मजदूरी के सादे कागज पर बिल लगवा कर स्वयं के खाते में तकरीबन ₹1550000 की राशि प्राप्त की गई सरपंच ज्ञान सिंह ने रेत गिट्टी सीमेंट सरिया एवं अन्य कार्यों के लिए यह राशि अपने खाते में डलवाई है जिसमें पंचायती राज अधिनियम का सीधा उल्लंघन हो रहा है ग्राम पंचायत निवासियों द्वारा नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया गया कि सरपंच ज्ञान सिंह कागज में कुछ और दिखा रहे हैं लेकिन जमीन पर यह निर्माण कार्य नजर नहीं आ रहे हैं और जो निर्माण कार्य मौके पर पाए जा रहे हैं निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की आशंका है सरपंच ज्ञान सिंह द्वारा 1 से लेकर 20 तक बिल वाउचर लगाकर लाखों का भुगतान करवाया गया है बिल नंबर 1 और बिल नंबर दो पर सरपंच तंखा की राशि है   और 18 बिल पर मजदूरी एवं रेत गिट्टी सीमेंट मोरम लोहा जैसी सामग्री खरीदने का बिल वाउचर ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट किया गया सरपंच ज्ञान सिंह द्वारा लगाए गए बिल वाउचर में ना तो कहीं पर जीएसटी का उल्लेख है और नहीं किसी रजिस्टर्ड फ्रॉम का नाम है अधिकतर बिल वाउचर जिसमें बड़ी मात्रा में सामग्री खरीदना बताया गया है भुगतान में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा करने का संदेह हो रहा है सरपंच ने मजदूरी के नाम पर ही सिर्फ लाखों रुपए का भुगतान ले रखा है मजदूरी के कई बिल एक जैसे ही नजर आ रहे हैं क्योंकि उसमें मिस्त्री और लेबर को एक जैसा ही भुगतान किया गया है ग्राम पंचायत गोलखेड़ी के विकास कार्यों की अगर सही जांच हो जाए तो एक बड़ा भ्रष्टाचार निकल कर सामने आ सकता है

इस तरह के लगाए गए हैं ग्राम पंचायत गोलखेड़ी में  कागज पर बिल वाउचर

बिल वाउचर के कुछ नमूने
बिल no 4 राशि 173500 दिनांक 4/2/2019
बिल नंबर 2 राशि 102495 दिनांक 23 /1 /2019
बिल नंबर 14 राशि 199870 दिनांक 11/10/ 2018

इनका कहना है

पूर्व में जुलानिया जी द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में सरपंच को ही बिल लगाने की छूट दी गई थी अगर सरपंच ने 2017 एवं 2018 के बाद इस तरह के बिल लगाए हैं तो जांच कर उन पर कार्रवाई की जाएगी

उपेंद्र सिंह सिंगर सीईओ जनपद फंदा