फाइल फोटो
मिसरोद थाना पुलिस कुकर्मी आरोपी की तलाश में जुटी
हवस के भूखे भेड़िए अपनी हवस को मिटाने के लिए महिलाओं और युवतियों को किसी न किसी तरीके से हवस का शिकार बना रहे थे लेकिन अब युवक भी सुरक्षित नहीं है ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी भोपाल के मिसरोद क्षेत्र का जहां एक कर्मचारी ने अपने साथ हुए कुकर्म की शिकायत मिसरोद पुलिस से की है आरोपी सीनियर कर्मचारी है और उसने डरा धमकाकर जूनियर से गंदी हरकत की इसके बाद आरोपी ने उसे बदनाम करना शुरू कर दिया पहले तो युवक शर्म के कारण चुप रहा, लेकिन करीब 7 दिन बाद उसने पुलिस से शिकायत की। मिसरोद थाना पुलिस युवक की शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है।
मिसरोद थाना क्षेत्र के होशंगाबाद रोड पर स्थित एक होटल में 33 साल का युवक काम करता है। युवक ने पुलिस को बताया कि बीती 31 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे वह होटल के सर्वेंट रूम में था। इसी दौरान वहां पर उसके सीनियर अजय मिहाना कमरे में आ गए। उन्होंने उसे डराया धमकाया और उससे अप्राकृतिक कृत्य किया। इसके बाद वह उसे लगातार हर दिन शारीरिक शोषण करने लगे।
युवक ने होटल मालिक को भी जानकारी दी। अजय उसे लगातार मानसिक और शारीरिक परेशान करने लगा। इतना ही नहीं अजय ने इसके बारे में दूसरों को बताना शुरू कर दिया। दूसरे लोग उसका मजाक बनाने लगे। पहले तो वह चुप रहा, लेकिन बाद में उसने इसकी शिकायत मिसरोद पुलिस से की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की उम्र 45 साल से ज्यादा बताई गई है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा रही है।
Social Plugin