Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजस्व निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा

 


प्लॉट की NOC देने के बदले 10 हजार की मांगी रिश्वत

भोपाल राजधानी भोपाल में इन दिनों शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वतखोरी के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं हाल ही में नगर निगम के सफाई कर्मी और स्वास्थ्य अधिकारी को लोकायुक्त ने ₹10000 की रिश्वत लेने के आरोप में दोनों तो आरोपी बनाया था नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की रिश्वतखोरी का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि दूसरा मामला फिर लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल अग्रवाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है मिश्रीलाल प्लॉट की NOC देने के लिए रुपए मांगे थे।जांच एजेंसी ने उसे कलेक्ट्रेट के सामने से दबोचा है। घटना के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।


बताया जा रहा है कि भोईपुर निवासी संदीप बाथम निजी काम करते हैं भाई का प्लॉट है। इसके निर्माण के लिए NOC लेनी थी। उन्होंने राजस्व निरीक्षक मिश्रीलाल अग्रवाल के पास आवेदन दिया था। इस पर मिश्रीलाल ने कहा कि एनओसी के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत डेनी पड़ेगी संदीप ने रिश्वत रिश्वत की रकम को कम करने की बात कही लेकिन मिश्रीलाल अड़े रहे। इसकी शिकायत संदीप ने लोकायुक्त से कर दी

मंगलवार को संदीप बाथम उसे रिश्वत देने के लिए राजी हो गए। इस पर उसने संदीप को कलेक्ट्रेट के सामने चाय की दुकान पर पैसे लेकर बुलाया। जैसे ही, संदीप ने मिश्रीलाल को 10 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया लोकायुक्त पुलिस की लगातार रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई के बावजूद अधिकारी कर्मचारी आंखों पर लालच की पट्टी बांधकर शासकीय सेवा की आड़ में रिश्वतखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं