नगर निगम जॉन 5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण की लोकायुक्त को तलाश
लोकायुक्त टीम ने नगर निगम जोन-4 के सफाई कर्मी सतीश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। सतीश ने यह रिश्वत नगर निगम जोन-5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण के लिए मांगी थी। लोकायुक्त ने श्रवण को भी आरोपी बनाया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्लास्टिक का व्यापार करने वाले व्यापारी पंकज खूबचंदानी से रिश्वत ली गई थी। टीम ने सतीश को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात ट्रैप किया। लोकायुक्त की टीम अजय श्रवण की तलाश में जुटी है। नगर निगम भोपाल में अजय श्रवण की नियुक्ति को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं बताया जा रहा है कि अजय श्रवण ने अधिकारियों की चापलूसी करके स्वास्थ्य अधिकारी का पथरिया रखा है नगर निगम मैं नौकरी के दौरान अजय श्रवण के कई मामले ऐसे भी हैं जिसमें वह अपने आप को दबंग अधिकारी के रूप में जनता के बीच पेश किया करते थे और इसी की आड़ में जनता से अवैध वसूली किया करते थे वहीं नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं सामने आने देने की शर्त पर बताया कि अजय श्रवण द्वारा अवैध कमाई से काफी संपत्ति भी अर्जित कर रखी है अजय श्रवण ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा अवैध वसूली की थी अगर अजय श्रवण के संपत्ति की जांच हो जाए तो एक बड़ा मामला सामने आ सकता है
Social Plugin