Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bhopalnews-बीआरटीएस बस में जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर जनता

 


कोरोना वायरस गाइड लाइन का बीआरटीएस बस में हो रहा है उल्लंघन



भोपाल । बीआरटीएस बस चालक कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन लाल बस चालकों के प्रति मेहरबान कानून के रखवाले नियमों की कर रहे हैं अनदेखी बीआरटीएस बस संचालन जनता के लिए जहां एक और सुविधा भरा सफर माना जा रहा है वही बीआरटीएस बस चालकों की लापरवाही के कारण कोरोना के फेलते वायरस को बढ़ावा मिल सकता है बीआरटीएस बस में क्षमता से अधिक लोगों को भेड़ बकरियों के भाती ठुसा जा रहा है एक और तो मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता पर तरह तरह के नियम बना रही है लेकिन बीआरटीएस बस सर्विस के लिए किसी तरह का कोई नियम नहीं नजर आ रहा है ना तो बस में मार्क्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और नहीं सैनिटाइजर का सोशल डिस्टेंस की बात तो दूर अधिक भीड़ होने के कारण खड़े होने की भी बस में लोगों को जगह नहीं मिल रही है बस के गेटों पर लटककर सफर करने पर जनता मजबूर है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने का अंदेशा प्रतीत हो रहा है मामला अगर किसी प्राइवेट बस संचालक का होता तो RTO और ट्राफिक पुलिस अब तक कार्रवाई कर चुकी होती लेकिन मामला कहीं ना कहीं शासकीय विभाग से जुड़ा होने के कारण दोनों ही विभाग बीआरटीएस बस पर कार्रवाई तो दूर देखने की भी गुस्ताखी नहीं कर सकते है मोटर एक्ट के तहत अधिकतर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनता का हेलमेट सीट बेल्ट के चालन बनाते नजर आती है वही RTO विभाग भी प्राइवेट बस पर पैनी नजर रखता है सीट से अधिक व्यक्ति अगर बस में सवार पाए जाते हैं तो भारी भरकम जुर्माना बस पर आईटीओ द्वारा लगाया जाता है अब देखना यह है कि बीआरटीएस बस MP.04.PA.4088 SR8 पर किस नियम के तहत क्या कार्यवाही की जाती है या फिर नियम सिर्फ आम जनता के लिए बनाए गए हैं