Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ओवर ब्रिज का मंत्री सारंग ने 5 बार जीप चलाकर किया निरीक्षण

   



23 जनवरी को CM शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण

भोपाल । सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक का बुधवार से ट्रायल शुरू हो गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जीप चलाकर ट्रायल शुरू किया। करीब एक घंटे तक चले ट्रायल के दौरान ब्रिज के ऊपर से बाइक-कार समेत डंपर, जेसीबी आदि गाड़ियां भी गुजारी गईं।  23 जनवरी को CM शिवराज सिंह चौहान आरओबी का लोकार्पण करेंगे।

शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग सुबह 11 बजे के आसपास सुभाष नगर पहुंचे और जीप चलाना शुरू की। वे जीप लेकर ब्रिज के एक कोने से दूसरे कोने तक कई बार गुजरे। आयकर भवन के पास से गाड़ी घुमाई। यही पर टर्न रहेगा। जिंसी चौराहे की ओर से जब वाहन आएंगे तो उन्हें सिग्नल के जरिए रोका जाएगा। हालांकि, यही से ब्रिज के ऊपर से आने वाले वाहन भी निकलेंगे। ऐसे में वाहन आपस में टकरा न जाए। इस बिंदू पर खासतौर पर ध्यान दिया गया। जीप में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनि संजय खांडे भी सवार थे। मंत्री सारंग और चीफ इंजीनियर खांडे ने कुछ स्पॉट लिस्टेट भी किए, जहां परिवर्तन किया जाना है।

मंत्री सारंग ने बताया, सुभाषनगर ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया, लेकिन कुछ जगह पर खामियां देखने को मिली थी। इसलिए आज से ट्रायल शुरू किया गया। छोटी रोटरी और वॉल बनाएंगे। 12 जनवरी तक ट्रायल होगा। इसके बाद निर्माण के काम होंगे। 23 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्रिज का लोकार्पण करेंगे।