Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंचायत बांसिया में निर्माण कार्य के नाम पर सरपंच ने अपने खाते में जमा कराए 9 लाख

 

जनपद सीहोर की ग्राम पंचायत बांसिया का मामला


जनपद सीहोर के ग्राम पंचायत बांसिया के सरपंच मोर बाई ने सीमेंट- रेत मोरम मजदूरी एवं मानदेय के नाम पर निकाली राशि निर्माण कार्यों के नाम पर लगभग 9 लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। शासन की ओर से मिली इस राशि का ई-भुगतान सरपंच ने अपने खाते में कराया है। इसको लेकर सरपंच ने सीमेंट मोरम रेत कांक्रीट रोड बनाने के बिल लगाए हैं।

नियमानुसार ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी होती है किसी भी कार्य की राशि से निर्माण के बाद कार्य करने वालो को भुगतान किया जाना चाहिए। लेकिन सरपंच मोर बाई ने 20 बिलों के माध्यम से लगभग 9 लाख रुपए अपने खाते में आहरित कर लिए। सूत्रों के अनुसार इस तरह लापरवाही जिले की कई पंचायतों में की जा रही है। सरपंच पद पर रहते हुए निर्माण कार्य की शासकीय राशि आहरित नहीं कर सकता। राशि आहरण के लिए जिम्मेदार सचिव ने भी नियमों की अनदेखी कर लाखों रुपए का भुगतान सरपंच के खाते में कर दिया। मामले में सरपंच मोर बाई के पति ने बताया कि हमारे द्वारा भुगतान लिये गए बिलों का टीडीएस जमा किया गया है