Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अशोका गार्डन के सुभाष कॉलोनी में जालसाज बेच रहे हैं कई लोगों को एक ही मकान


आवास संघ से लोन लेकर बेच दी किसी और को प्रॉपर्टी

राजधानी भोपाल में अगर हम बात करें अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की तो यहां पर अनेकों मामले ऐसे सामने आते हैं कि जमीन प्लाट किसी का भी हो जालसाज बड़े ही आसानी से फर्जी दस्तावेज बनाकर किसी को भी बेच देते हैं बेचने वाला तो मालामाल हो जाता है वही खरीदार कानूनी दांव पेज में उलझ कर रह जाता है इसके बाद प्रारंभ होता है प्लाट खरीदने वाले के लिए कानूनी चक्कर काटने का सिलसिला चालू सूत्रों की माने तो अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में प्लॉट नंबर 143 की रजिस्ट्री राकेश सिंह पिता तारा सिंह द्वारा करवाई गई थी जिस पर आवास संघ का लोन प्राप्त करने के बाद किसी और व्यक्ति को बेच दिया गया खरीदने वाले व्यक्ति को जब प्लाट पर लोन होने की जानकारी प्राप्त हुई तो उस व्यक्ति ने ओ पी श्रीवास्तव भोजपुरा जहांगीराबाद निवासी व्यक्ति को प्लाट भेच दिया इसके बाद इस प्लाट में फर्जी तरीके से बिकने की सूचना क्षेत्र के शातिर माफियाओं को लगी तो उन्होंने ओ पी श्रीवास्तव के नाम अशोका गार्डन थाने में राकेश लोधी पिता बलदेव प्रसाद लोधी से शिकायती आवेदन दिलवा कर 625000 में प्लॉट नंबर 143 का कब्जा अपने नाम करवा लिया ओ पी श्रीवास्तव ने कब्जे की लिखा पढ़ी के दौरान स्पष्ट रूप से अपने एग्रीमेंट में लिखवाया था कि आज के बाद इस मकान पर किसी भी तरह का आवास संघ का लोन चल रहा है तो उसकी जिम्मेदारी खरीदने वाले व्यक्ति की होगी देखते ही देखते कुछ ही दिनों में या प्लाट फिर से किसी अन्य व्यक्ति को 14 लाख में बेच दी या गया है और उसकी रजिस्ट्री भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम करवा दी गई है बताया जा रहा है कि इस प्लाट की रजिस्ट्री राकेश लोधी द्वारा 31/8 2021 को 14 लाख में किसी महिला के नाम से की गई है अगर अशोका गार्डन क्षेत्र में मकान खरीदी और बेचने की जांच की जाए तो एक बड़ा फर्जीवाड़ा उभर कर सामने आ सकता है