हाईकोर्ट के आदेश पर परिवहन विभाग ने चलाया ऑटो चेकिंग विशेष अभियान
राजधानी भोपाल में ऑटो चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है हाईकोर्ट के आदेश पर परिवहन विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के कई क्षेत्र में ऑटो चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 100 से अधिक थ्री व्हीलर ऑटो को रोक कर परमिट फिटनेस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई जिनमें से 37 ऑटो बिन परमिट एवं फिटनेस के पाए गए जिन्हें एआरटीओ अनपा खान द्वारा जप्ती करके थाना निशातपुरा थाना अयोध्या नगर एवं परिवहन परिसर में खड़ा किया गया है भोपाल क्षेत्रीय परिवहन विभाग अधिकारी एआरटीओ अनपा खान ने बताया कि अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिससे ट्राफिक व्यवस्था के साथ-साथ दुर्घटना की भी रोकथाम हो सकेगी वाहनों के फिटनेस नहीं होने के कारण आए दिन सड़कों पर कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता है
Social Plugin