कूलर एवं पावर बैंक चुराने वाले दो आरोपी चढ़ा पुलिस के हाथे
ऐशबाग पुलिस ने गोदाम में कूलर पावर बैंक चोरी करने वाले दो बदमाशों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से 5 कूलर, 180 नग पावर बैंक बरामद किए हैं। आरोपी गोदाम के पास ही रहते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 25 दिन पहले गोदाम का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे कूलर, पावर बैंक चोरी कर घर में रख लिया था। आरोपी चोरी की सामान को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी बीच, पुलिस को जानकारी मिल गई।
थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि ओल्ड सुभाष नगर ऐशबाग में रहने वाले शशि भूषण शाह ने बुधवार को शिकायत की थी। और पुलिस को बताया कि ओल्ड सुभाष नगर में उनके गोदाम में कूलर, पावर बैंक रखे थे। कई दिनों से गोदाम बंद था। दो दिन पहले वे गोदाम देखने पहुंचे, तो ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा, तो गोदाम में रखा सामान गायब मिला। बुधवार को वे ऐशबाग थाने पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में आचार्य नरेन्द्रदेव नगर निवासी पंकज यादव व मनीष उर्फ बच्चा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि मनीष उर्फ बच्च का घर गोदाम के पास ही है। चोरी का सामान बच्च के घर में छिपाकर रखा गया था। आरोपी सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली जी कुछ लोग कूलर एवं बैटरी बैंक बेचने की बात कर रहे हैं सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो दोनों ने जुर्म कबूल लिया।
गोडाउन में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में इनकी रही सारानिया भूमिका
ऐशबाग थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया उनि सोहनीश सिह तोमर , सउनि लालबहादुर मिश्रा, कार्य प्रआर लोकेन्द्र सिह ,कार्य प्रआऱ संतोष मंदरे , आर अजय शर्मा , आर यासिर खान एवं तलबशुदा कार्य प्रआर सलमान खान व आर कमलेश कुशवाहा
Social Plugin