ठेकेदार से मिलीभगत कर नगर निगम अधिकारी सरकार को लगा रहे चुना
राजधानी भोपाल में अधिकारी कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने के लिए खुद अपने विभाग को ही नुकसान पहुंचाने में उतारू हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है भोपाल नगर निगम जोन 6 का जहां पर एक प्राइवेट ठेकेदार जिसने नगर निगम के विदेश का ठेका लिया है सीवेज कार्य करने के लिए नगर निगम अधिकारियों ने नगर निगम की जेसीबी मुहैया करा दी और तो और जेसीबी में जलने वाला डीजल भी निगम का ही है इस पूरी घटना को चित्रगुप्त नगर निवासी प्रदीप खंडेलवाल ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया वायरल किया है इसकी जानकारी नगर निगम परिवहन अधिकारी को लगी तो आनन-फानन में परिवहन ने ठेकेदार के सीवेज कार्य के लिए चल रही जेसीबी को नगर निगम कार्यालय कार्यालय बुला लिया लेकिन यह मामला सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई जिम्मेदार एक दूसरे के कंधे पर बुराई का ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं जब इस संबंध में परिवहन अधिकारी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जोन 6 के HO ने जेसीबी की डिमांड की थी और अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ते नजर आए फिर हमारे द्वारा जब HO से बात की गई तो गोलमाल जवाब देते हुए बाद में उन्होंने बताया कि जेसीबी और पोकलेन दरोगा द्वारा बुलाई गई थी जिसमें उनका कोयले देना नहीं है यह तो नगर निगम का ऐसा मामला है जो प्रकाश में आ गया भोपाल नगर निगम में अनेकों मामले हैं जो के साथ जो तक सीमित है नगर निगम के अधिकारी अपने फायदे के लिए निगम को ही निशाना बना रहे हैं अब देखना यह है कि नगर निगम का जिम्मेदार इस तरह के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर और मामलों की तारा नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे को बचाने के लिए जांच के नाम पर लीपापोती करते हैं
प्रतिनियुक्ति पर आए परिवहन अधिकारी द्वारा अवैध रूप से शासकीय वाहनों को प्राइवेट ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए उपयोग किया जा रहा है या तो एक छोटा सा मामला है ऐसे भोपाल नगर निगम में अनेकों मामले हैं जिस पर जल्द ही खुलासा किया जाएगा
इनका कहना है
हमारे पास जोन 6 के HO द्वारा जेसीबी पोकलेन के लिए डिमांड किया गया था डिमांड पर जेसीबी भेजी गई थी जैसे इस घटना की हमें जानकारी प्राप्त हुई की पोकलेन का उपयोग सीवेज कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा किए जा रहा है तो मने फौरन ही पोकलैंड जेसीबी को वापस कार्यालय बुलवा लिया
परिवहन अधिकारी चंचलएस नगर निगम भोपाल
नाली की सफाई करने के लिए दरोगा द्वारा हमसे जेसीबी पोकलेन की मांग की गई थी इसमें हमारी कोई गलती नहीं है दरोगा द्वारा झूठ बोलकर पोकलैंड जेसीबी का उपयोग करवाए जा रहा था
जोन 6 HO नगर निगम भोपाल
Social Plugin