कागजों में ही सीमित है बालमपुर पंचायत में कई निर्माण कार्य
भोपाल । जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जनपद फंडा पंचायत बालमपुर का जहां पर कागजों में तो लाखों के निर्माण कार्य किए गए हैं पर जमीन पर यह निर्माण कार्य नजर नहीं आ रहे हैं और जो निर्माण कार्य मौके पर पाए जा रहे हैं निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की आशंका है बालमपुर पंचायत में 3 लाख से किए गए सोंदीकरण श्मशान घाट में भ्रष्टाचार की भेंट चल गया है ना तो मौके पर ठीक से बाउंड्री वाल किया गया है और नहीं शमशान जाने के लिए ठीक-ठाक रास्ता है वही शमशान जाने वाली सड़क पर गंदा पानी एवं पानी के कारण जमी हुई काई लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन रही है यहां के निर्माण कार्यों में इतनी लापरवाही बरती गई है कि ग्रामीण को विकास का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है पंचायत कार्यालय में भी अक्सर लोगों को ताला ही नजर आता है पंचायत से जुड़े हुए छोटे-मोटे काम के लिए ग्रामीणों को ही महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं वही जिम्मेदार अधिकारी कभी भी पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों की जांच नहीं करते हैं इस कारण सरपंच सचिव अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्यों को आधा अधूरा करके पूरा भुगतान प्राप्त कर लेते हैं
Social Plugin