ऑनलाइन ठगी के शिकार को 12 सो रुपए की प्रेस के लिए चुकाने पड़े एक लाख
राजधानी भोपाल के थाना बजरिया क्षेत्र में रेलवे के टेक्नीशियन के बैंक खाते से साइबर जालसाज ने 99 हजार रुपए उड़ा दिए। बताया गया कि रेलवे कर्मचारी ने फ्लिपकार्ट में 1100 वाॅट का प्रेस बुक किया था। इस पर कंपनी ने उन्हें 750 वाॅट का प्रेस भेज दिया। रिटर्न करने के लिए उनकी बहू ने गूगल में फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। यहां मिले नंबर पर बात करने पर उनसे कैश रिटर्न करने के लिए एटीएम का नंबर मांगा गया। थोड़ी देर बाद खाते से 99 हजार 321 रुपए कट गए। तुरंत ही उन्होंने कार्ड ब्लाॅक कराया। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
बजरिया थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार एण्डस स्टेट करारिया फार्म में रहने वाले सुनील कुमार वाजपेयी रेलवे कोच फैक्ट्री भोपाल में टेक्नीशियन हैं। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर 2021 को फ्लिपकार्ट से प्रेस का बुक किया था 10 अक्टूबर को डिलीवरी मिली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 1200 रुपए में 1100 वाॅट का प्रेस बुक किया था, लेकिन डिलीवरी 750 वाॅट की मिली।
दो दिन बाद उनकी बहू ने रिफंड के लिए गूगल पर फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। जिसमें यह मोबाइल नंबर डरा हुआ था बहू ने फोन लगाया फोन रिसीव करने वाले ने खुद को फ्लिपकार्ट कंपनी का कर्मचारी बताया। टेक्नीशियन की बहू ने उसे बताया कि हमने जो प्रेस खरीदा है, उसे वापस करना है। जालसाज ने कहा कि आपका रिफंड किसी खाते में वापस करना चाहते हैं। इस पर रिफंड की राशि भेजने के लिए उससे एटीएम का नंबर ले लिया। थोड़ी देर बाद सुनील के बैंक खाते से 99 हजार रुपए कट गए। आरोपी ने 1 घंटे के अंदर 4 ट्रांजेक्शन किए। खाते में करीब 4 लाख 60 हजार रुपए थे बजरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
Social Plugin