Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवक ने अनोखे अंदाज में टावर पर चढ़कर जताया विरोध

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक नीचे अपनी मांगों को लेकर फेंका पर्चा

भोपाल में खुद को सामाजिक सेवक बताते हुए हर वर्ग से जुड़ी मांगों को लेकर एक युवक मंगलवार शाम मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। हाथ में तिरंगा थामे इस युवक ने टॉवर पर चढ़ते समय पर्चा भी नीचे फेंके, जिनमें करीब 16 विभिन्न मांगों का जिक्र किया गया है। युवक ने इस पर्चा में पहली अक्टूबर को राजधानी के जंबूरी मैदान में पहुंचने की अपील भी लोगों से की है। करीब तीन घंटे बाद युवक को शाहजहांनाबाद टीआई जहीर खान ने टावर से उतारा 

स्टेट बैंक की सुल्तानिया रोड शाखा के पास स्थित बीएसएनएल मोबाइल टॉवर पर ये हंगामा शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ। हाथ में तिरंगा थामे टॉवर पर चढ़ते युवक को देखकर राहगीरों ने कोह फिज़ा थाने को सूचना दी। इसके बाद शाहजहानाबाद थाने का अमला भी यहां पहुंच गया।

युवक ने अपनी मांगों को लेकर ऊपर से फेंके पर्चे

मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक का नाम अर्जुन उज्जवल बताया जा रहा है। वह टॉवर से कुछ पर्चे फेंकने लगा। इन पर्चों में महंगाई, किसानों की समस्याओं के अलावा बेरोजगारी को लेकर बातें लिखी हैं।

दो थाना प्रभारियों ने सम्हाला मोर्चा, एसपी भी पहुंचे

युवक को टॉवर से नीचे उतारने के कोह फिज़ा थाना प्रभारी अनिल वाजपई और शाहजहानाबाद थाना प्रभारी जहीर खान को फायर ब्रिगेड की लिफ्ट से ऊपर चढ़ना पड़ा। वे युवक अर्जुन को देर तक नीचे आने की समझाइश देते रहे। इस बीच पुलिस अधीक्षक विजय चौधरी और सीएसपी नागेंद्र पटैरिया भी मौके पर पहुंच गए। टॉवर पर चढ़े युवक को देखने के लिए आसपास तमाशगीरों का बड़ा मजमा इकट्ठा हो गया था।