भोपाल साइबर क्राइम ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गाजियाबाद, दिल्ली की गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने सात-आठ माह में 50 से लाख अधिक रुपए ठगे हैं। ठगी के लिए मॉन्स्टर जॉब वेबसाइट से डाटा खरीदते थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से 26 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, 6 बैंक पासबुक समेत अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण जब्त किए हैं। गैंग ठगी के लिए काॅल सेंटर खोल रखा था। सबसे अधिक ठगी आरोपियों ने लाॅकडाउन के दौरान की हैं।
एसपी साउथ सांईकृष्णा थोटा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी अभिषेक जैन, हिना पनवार, सुनील जैन, पूनम जैन को गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक काॅल सेंटर संचालक है। वह लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीटेक किया हुआ है, जबकि हिना दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए है। वह काॅल सेंटर की उपसंचालक है।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठग ने भोपाल के एक युवक से निजी दूरसंचार कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 71 हजार रुपए बैंक खाते में डलवा लिए थे। जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल के बेरोजगारों के साथ ठगी की है।
बेरोजगारों को झांसे में लेकर ऐसे देते थे घटना को अंजाम
गैंग मॉन्स्टर जॉब से डाटा लेकर रिलायंस जियो कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से संपर्क करते हैं। इसके बाद उन्हें जॉब लग जाने का वादा करते हैं। बाद में बीमा, सैलरी अकाउंट, जीएसटी, पीएमपी समेत अन्य चार्ज के नाम पर फीस वसूलते हैं। पैसे देने के बाद आरोपी पीड़ित का नंबर ब्लाॅक कर देते हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Social Plugin