दादी की रोक टोंक से नाराज बच्ची ने दुपट्टे का फंदा गले में डाला
भोपाल मोबाइल गेम का नशा मासूम बच्चों को मौत की ओर ले जा रहा है गेम का नशा बच्चों के सर पर इस कदर तक चढ़ जाता है कि वह अपने आप को मौत के हवाले करने से भी नहीं घबराते हैं बच्चा यदि मोबाइल गेम खेल रहा हो और अगर कोई उसे रोक देतो जान देने के लिए तैयार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है कोलार इलाके में मोबाइल चलाने से रोकने पर एक 12 साल की बच्ची ने खुदकुशी कर ली। बुधवार रात को बच्ची
मोबाइल चला रही थी। यह देख उसकी दादी ने कहा कि दिनभर मोबाइल चलाती हो, पढ़ाई पर भी ध्यान दिया करो। दादी की यह समझाना उसे इतना बुरा लगा कि बच्ची अपने कमरे गई और दुपट्टे के फंदे से फांसी लगा ली। मौके से अभी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कान्हाकुंज फेस-2 कोलार रोड निवासी दुर्गा पिता भजनलाल चौथी कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार रात को दादी ने दुर्गा को मोबाइल ज्यादा चलाने से मना किया था। जिसके बाद वह कमरे में जाकर दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कोलार पुलिस मामले की जांच कर रही है
Social Plugin