पीड़ित ने इंसाफ के लिए थाने से लेकर DIG का खटखटाया दरवाजा
राजधानी भोपाल के थाना अशोका गार्डन क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बेचने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत थाना अशोका गार्डन से लेकर के डीआईजी तक की है शिकायतकर्ता सलीम खान अपने प्लाट को वापिस पाने के लिए कई महीनों से पुलिस विभाग के दरवाजे खटखटा रहे हैं सलीम पिता चांद खान ने बताया कि सुंदर नगर अशोका गार्डन मैं मेरा 2280 वर्ग फिट का प्लाट है जिसे मैंने मनिंदर कोहली दिल्ली के निवासी हैं उस से प्लॉट को मेरे द्वारा खरीदा गया था लेकिन मुबारक अली पिता महबूब अली ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया है जब इस संबंध में मुबारिक से बात की तो मोइनुद्दीन और भैया भाई निवासी इकबाल कॉलोनी से खरीदने का बताया प्लॉट नंबर 42 की रजिस्ट्री कराकर प्लाट नंबर 41 पर मकान बनाया गया है जबकि इनके पास प्लॉट नंबर 42 के दस्तावेज मौजूद भी नहीं है भैया भाई मुबारक अली ने साठगांठ कर फर्जी रजिस्ट्री करा ली है और मेरे प्लाट पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत मैंने थाना अशोका एसपी कार्यालय में भी की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
Social Plugin