भोपाल । भारतीय सफाई मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हीरा रानवे एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार वीरेंद्र खटीक का प्रदेश महामंत्री ने पगड़ी साल श्रीफल स्मृति चिन्ह फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया जिसमें पूर्व प्रमुख रूप से महापौर आलोक शर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता भगवानदास सबनानी भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी गुरु नानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा एवं सफाई मजदूर संघ के पूरनलाल आदिवाल हेमेंद्र चौहान ओम प्रकाश लाहौरे सोनू डागर श्रीब्रजमोहन नाहर लखन खरे शिवनारायण मैंना आनंद मदन कर गौरव रैकवार मोहसिन खान दीपक छपरीबंद नितिन सेगर कृपाशंकर कुटियाना संजीव चौहान सचिन कंजेले सोनू कुटियाना संकेत दरोगा समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे !
Social Plugin