Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने माता-पिता को दी नई मुस्कान


1 घंटे में दो नाबालिक लापता बच्चे को बरामद कर के माता-पिता को सौंपा

भोपाल । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 6 जनवरी से अलग-अलग थानों में गुमशुदा बालक और बालिकाओं को खोजने के लिए अभियान शुरू किया गया था। राजधानी भोपाल में इस अभियान के तहत पुलिस को काफी सफलता मिल रही है थाना कोतवाली क्षैत्र मे गुमशुदा नाबालिक बालिका समायरा एवं जीशान खांन की गुम होने की सूचना माता हिना कोसर पति अदनान उल्ला उम्र 28 साल नि.पठार वाली गली इमामीगेट कोतवाली भोपाल द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि मेरे पुत्र व पुत्री दोनो बिना बताये घर से कई चले गये है जिनकी सूचना पर त्वरित पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बच्चो की तलास शुरू की गई ।  जिनको मात्र 01 घण्टे मे गठित टीम द्वारा बडी लगन  मेहनत से नाबालिक बच्चो (1) बालिका- उम्र 07 साल नि.पठार वाली गली इमामीगेट कोतवाली भोपाल (2) बालक-  उम्र - 08 साल नि.सदर के बालिका व बालक को पुलिस टीम के द्वारा दस्तयाब करने में विशेष सफलता प्राप्त की गई एवं गुम बालिका व बालक को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया ।


ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बच्चों को बरामद करने में इनकी रही अहम भूमिका    

सराहनीय भूमिका-  थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शाहबाज खान उप निरीक्षक रेखा गुप्ता,का.प्रआर.उदय शंकर पासी, का.प्रधान आरक्षक राजेश पाल,आर.नितिश गौर,आर.रमेश यादव,मआर.प्रियंका दांगी की सराहनीय भूमिका रही है ।