Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षा विभाग में आपसी विवाद के कारण 6 वर्ष बाद खुला फर्जीवाड़े का राज

 


जन शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति को लेकर जारी विवाद

 भोपाल । शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार जन शिक्षक और बी.ए.सी. के पदों पर वर्ष 2011 जिला शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार जन शिक्षक के पद पर जन शिक्षा केंद्र निशातपुरा में पदस्थ किया गया कैलाश धोलकर जन शिक्षक के पद पर कार्यरत है जोकि जन शिक्षा केंद्र निशातपुरा पर आज दिनांक तक पदस्थ है कैलाश ने बताया की उपेंद्र कौशल द्वारा वर्ष 2015 एवं 2016 में 

 57,544/-रुपये का फर्जीवाड़ा  किया गया था। शासन का पैसा है। 

 दबाव बनाया जा रहा है की कैलाश धोलकर निशातपुरा से अपना चार्ज उपेंद्र कौशल को दे दे ताकि 57,544/- रुपए की जो गड़बड़ी उपेंद्र कौशल द्वारा की गई है उसमें लीपा-पोती की जा सके इस कारण इनके द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।

राज्य शिक्षा केंद्र के आला अधिकारी इस प्रकरण में क्या कर रहे हैं। क्या यह भी इस प्रकरण में लीपा-पोती करने मैं लगे हैं

कैलाश ने बताया कि निशातपुरा में सबसे वरिष्ठ में ही हूं। और ना ही मुझे आज दिनांक तक निशातपुरा की प्रतिनियुक्ति से हटाया गया है, केवल मात्र मुझे असंचित रूप में कार्य करने के लिए डीपीसी कार्यालय द्वारा कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है