Hot Posts

6/recent/ticker-posts

LOTUS शोरूम संचालक को फायदा पहुंचाने के लिए तोड़ा गया डिवाइडर

 


बीआरटीएस सब इंजीनियर ने शोरूम के सामने रोड़ा बन रहे डिवाइडर को हटाया

राजधानी भोपाल के कोएफिजा क्षेत्र में बीआरटीएस डिवाइडर को तोड़ने का मामला सामने आया है सूत्रों की माने तो इस डिवाइडर को हटाने का कार्य प्रशांत नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि प्रशांत नामक व्यक्ति द्वारा पीठे से लाकर डिवाइडर तोड़ने के लिए बोला गया है प्रशांत से जब इस संबंध में फोन पर बात की गई तो प्रशांत का कहना है कि में नगर निगम कर्मचारी हूं नगर निगम बिजली विभाग में इंजीनियर हूं मुझे किसी भी आदेश की आवश्यकता नहीं है डिवाइडर को हटाने के लिए  मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है इसलिए मैंने हुड़वाया है वही मौके पर प्राइवेट टेक्टर ट्राली में डिवाइडर के मलबे को कहीं और ले जाया जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर से मलबे को ले जाने के संबंध में पूछा गया तो ड्राइवर ने भी प्रशांत नामक व्यक्ति द्वारा मलबे को उठाने का बताया सवाल ये उठता है कि अगर नगर निगम द्वारा डिवाइडर तूवाया गया है तो मौके पर पीठे से मजदूर 400 रुपए देकर  बीआरटीएस डिवाइडर तूड़वाने का क्या कारण है मामले की गंभीरता को देखते हुए जॉन कार्यालय 2 के ZO एवं सिविल इंजीनियर से भी चर्चा की गई उन्होंने बताया कि जिस डिवाइडर को थोड़ा गया है वह बीआरटीएस के अधिकार क्षेत्र में है हमें इस संबंध की कोई जानकारी नहीं है लेकिन प्रशांत द्वारा बार-बार बताया जा रहा है की में नगर निगम में  बीआरटीएस सब इंजीनियर के पद पर कार्य करता हूं और मुझे इस डिवाइडर को हटाने के लिए किसी से भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है पूरे मामले में लोटस एवं प्रशांत नामक व्यक्ति की मिलीभगत से डिवाइडर तोड़ने के कार्य किया गया है और इस कार्य को अंजाम देने के लिए लोटस शोरूम के जिम्मेदारों द्वारा प्रशांत नामक को नगर निगम के नाम से मोटी रकम दी गई है