भगवान के चरणों में हर कष्ट से मिलती है मुक्ति
श्री श्री 1008 स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा ने बताया की नासे रोग हरे सब पीरा प्राचीन डॉक्टर हनुमान जी पूरे भारतवर्ष में भिंड जिले में ही है जो कि दंदरौआ सरकार के नाम से प्रसिद्ध है कल शनिवार के दिन श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा जी ने दर्शन किए और वहां जनता जनार्दन को बताया कि इस कोरोना काल के समय प्राणी को प्रतिदिन 7 पाठ या 100 पाठ हनुमान चालीसा की करनी चाहिए सर्व संकटों से मुक्ति पा जाएगा!
संध्या कालीन बेला में मुरैना जिले में शनिचरा शनि मंदिर पर दर्शन किया और तेल से अभिषेक किया इस कलयुग में शनि और हनुमान जी की मित्रता मानी गई है लंका से जब शनि को हनुमान जी ने छोड़ा था तो सनी ने हनुमान जी को वचन दिया था आप की आराधना साधना करने वाले प्राणी पर मैं अपना प्रकोप कभी नहीं दिखाऊंगा और समी पौधा के नीचे सरसों के तेल से दीपक मनवांछित फलों का आशीर्वाद प्रदान करूंगा, शनि न्यायधीश है और हनुमान जी ज्ञान निधि ज्ञान और न्याय होता है हर प्रकार की विजयश्री प्राप्त होती है!
जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करो गुरुदेव की नाई !!
ओम शं शं शनिश्चराय नमः!!
श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा
Social Plugin