युवक ने शादी के सपने दिखाकर किया युवती का बलात्कार
मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है लगातार महिला किसी न किसी कारण अपराधिक गतिविधियों का शिकार हो रही है और इसी कारण से महिला अपराध में तेजी से बढ़ोतरी भी हो रहा है महिलाओं के साथ एवं बाहर से राजधानी भोपाल में पढ़ने आई युवती सबसे ज्यादा इनका शिकार हो रही है कभी सोशल मीडिया के माध्यम से तो कभी साथ में रह रहे अपने मित्र के झांसे में आकर अपना सब कुछ लुटा देते हैं कई युवती को तो अपनी जान तक भी गंवाना पड़ रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में शादी के नाम पर झांसा देकर 11 साल तक युवती से ज्यादती करने का मामला सामने आया है। यहां एक 33 साल की युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि उसका प्रेमी उसे 11 साल तक उसके साथ शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाता रहा। 3 दिन पहले जब ओरछा में दोनों की मुलाकात हुई, तब इस बात का पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा था। इसके बाद पीड़ित ने निवाड़ी में केस दर्ज कराया। निवाड़ी पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर घटनास्थल भोपाल होने के कारण केस डायरी यहां ट्रांसफर कर दी।
अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय युवती अशोका छोला मंदिर इलाके की रहने वाली है। 2009 में जवाहर चौक में एक कोचिंग में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात निवाड़ी में रहने वाले प्रवीण पटेरिया से हुई थी। दोस्ती होने के बाद प्रवीण उसे 10 दिसंबर 2009 को भोपाल में अशोका गार्डन के किराए के कमरे पर ले गया था। यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। उस वक्त प्रवीण निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा था। पढ़ाई पूरी होने पर अच्छी जॉब लगने के बाद शादी करने की बात कही थी। लेकिन, 2016 में प्रवीण अपने घर चला गया। हालांकि, वह बीच-बीच में भोपाल आकर युवती से मिलता रहा। इस दौरान भी होटल और दोस्तों के यहां ले जाकर दुष्कर्म करने लगा।
युवती को शादी के लिए करता रहा गुमराह
युवती ने प्रवीण पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इसके चलते प्रवीण ने 3 दिन पहले उसे शादी करने की बात बोलकर ओरछा बुलाया। आरोपी ने कहा था, वह मंदिर में उसके साथ शादी कर लेगा। इस पर युवती अपने ताऊ को लेकर वहां पहुंच गई। लेकिन, यहां प्रवीण शादी की बात से मुकर गया।
शादीशुदा होने के बाद भी युवती का करता रहा शोषण पता चला तो कराई एफ आई आर
इसी दौरान पता चला कि प्रवीण पहले ही शादीशुदा है। इस बात से नाराज होकर युवती ने निवाड़ी थाने में FIR दर्ज कराई। अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि अभी युवती के बयान नहीं हुए हैं। केस डायरी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। बयान लेने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम निवाड़ी भेजी जाएगी।
Social Plugin