Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ज़रूरतमंदों लोगों और बेज़ुबान प्राणियों की सेवा सभी का प्राथमिक दायित्व : ए एस पी कौशल


भोपाल, उपनगर संवाददाता । आज सारी दुनिया (कोविड 19) कोरोना महामारी से जूझ रही है और लोग एक दूसरे का भरपूर सहयोग करते नज़र आ रहे हैं । कहीं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा राशन सामग्री ज़रूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है तो कहीं भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं । इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए पशु पक्षियों के आहार की चिंता शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने की, दरअसल शहर में स्वच्छंद विचरण करने वाले प्राणियों के भोजन की व्यवस्था पहले आसानी से हो जाती थी किंतु अब  सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान लोगों की आवाजाही कम होने तथा बाज़ारों के बंद रहे से पशुओं को पहले की भांति भोजन नहीं मिल पा रहा है । भोपाल के एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ड्यूटी के दौरान बोट क्लब पहुंचे जहां उन्होंने भूखी बतखों और भूखे श्वान मिलने पर उनको ब्रेड व रोटी देकर भोजन कराया । इसके बाद उन्होंने गौशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया और श्री कौशल ने युवाओं से अपने आसपास के प्राणियों का ख्याल रखने की अपील की । आपको बता दें कि दिनेश कौशल व उनकी पत्नी अनुराधा कौशल अपने घर के आँगन में कबूतर, चिड़ियो व गिलहरियों को दाना - पानी प्रतिदिन रखते हैं, कई संस्थान गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं लेकिन सड़कों के आसपास जो जीव हैं उन्हें भी भोजन करा कर एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बता दिया कि जीव जंतुओ की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है । 
दिनेश कौशल ने युवाओं व समाजसेवी संस्थाओं से भूखे जीव -जंतुओ बदख़ो व श्वानो के लिए रोटी कबूतरों, गिलहरियों के लिए दाने, गाय के लिए चारा पानी आदि की व्यवस्था करने की अपील की है, इसके साथ ही भीषण ग़र्मी के चलते घर के आसपास पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था करने की बात कही ।